balaghat-guerrilla-action-at-illegally-operated-manganese-plant
balaghat-guerrilla-action-at-illegally-operated-manganese-plant

बालाघाटः अवैध रूप से संचालित मैंगनीज प्लांट में छापामार कार्यवाही

06 टन मैंगनीज एवं 04 टन प्रोसेस्ड मैंगनीज जब्त बालाघाट, 01 फरवरी (हि.स.)। जिले में एसडीएम संदीप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कटंगझरी में छापामार कार्यवाही कर 10 टन मैगनीज जब्त किया है। जब्त मैंगनीज को वारासिवनी थाने के सुपुर्दगी में सौपा गया है। एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कटंगझरी में मोहसीन खान के मैंगनीज प्लांट की सोमवार को आकस्मिक जांच की गई, जिसमें पाया गया कि उसे मैंगनीज डंप करने एवं प्रोसेसिंग करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद भी उसके द्वारा मैंगनीज के प्रोसेसिंग की ईकाई अवैध रूप से संचालित की जा रही है। जांच के दौरान प्लांट में 06 टन मैंगनीज, 04 टन प्रोसेस्ड मैंगनीज एवं 1.50 टन कोयला पाया गया। इस तरह प्लांट में पाये गये कुल 11.50 टन मैगनीज व कोयले को जप्त कर लिया गया है और वारासिवनी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अवैध रूप से मैंगनीज प्लांट संचालित करने वाले मोहसिन खान के विरूद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस छापामार कार्यवाही में लालबर्रा तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली, वारासिवनी थाने के टीआई नीरज कुमार, खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवा, संबंधित हल्के पटवारी शामिल थे। इस दौरान पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता ने भी प्लांट में बिजली चोरी के संबंध में जांच की। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in