बालाघाट: जंगल में छिपाकर रखा गया 150 बोरी मैंगनीज और जीआई तार जब्त

balaghat-150-bags-of-manganese-and-gi-wire-hidden-in-forest-seized
balaghat-150-bags-of-manganese-and-gi-wire-hidden-in-forest-seized

बालाघाट, 25 फरवरी (हि.स.)। बालाघाट जिले में वन विभाग की टीम ने जंगल में छिपाकर रखे 150 वोरी मैंगनीज पकडऩे से सफलता हासिल की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखा जीआई तार भी जब्त किया गया है। बालाघाट वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वनक्षेत्रपाल एवं उडऩदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र बिसेन के मार्गदर्शन में विभागीय टीम द्वारा बुधवार को मॉयल लिमिटेड भरवेली की जांच के दौरान मॉयल सीमा से लगभग 400 मीटर के दायरे के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बोरी तथा काफी मात्रा में ढेर बनाकर मैंगनीज अवैध रूप से छिपा कर रखा हुआ पाया गया। मॉयल सीमा से लगे बीट पायली के कक्ष क्रमांक-666 में विभिन्न स्थानों पर जीआई तार झाडिय़ों के बीच में पड़ा हुआ पाया गया, जो मॉयल सीमा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इस तार से अवैध शिकार होने की संभावना प्रतीत होती है। उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा प्राप्त मैंगनीज एवं तार की जब्ती की कार्रवाई गई और उक्त सामग्री को परिक्षेत्र सहायक गांगुलपारा को सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in