बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को

बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को
बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को

उज्जैन, 12 जुलाई (हि.स.)। बाबा महाकाल की इस श्रावण-भादौ मास की दूसरी सवारी सोमवार को धूमधाम से निकलेगी। परंपराओं का पालन करते हुए कोरोना महामारी के चलते सवारी इस बार भी छोटे मार्ग से निकाली जा रही है। सवारी मार्ग पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान सीधा प्रसारण होगा,जिसे इंटरनेट/केबल नेटवर्क के माध्यम से देखा जा सकेगा। कोरोना महामारी में बाबा महाकाल के नगर भ्रमण को श्रद्धालु नहीं देख सकेंगे। सवारी में सबसे आगे तोपची,घुड़सवार दल,सशस्त्र दल,नगर सेना के जवान,पुलिस बैण्ड,पण्डे-पुजारी,चौबदार,पालकी, गजराज आदि होंगे। सोमवार अपरांह 4 बजे कोटी तीर्थ के समीप पूजन पश्चात भगवान की पालकी मंदिर के बाहर लाई जाएगी। यहां भगवान को सशस्त्र सलामी देने के बाद पालकी को बड़े गणेश मंदिर के सामने से होकर रूद्रसागर मार्ग, हरसिद्धि मंदिर के बगल से झालरिया मठ के सामने से होते हुए रामघाट पहुंचेगी। यहां मां शिप्रा का पूजन,अभिषेक होने के बाद सवारी की वापसी रामानुजकोट,हरसिद्धि की पाल,हरसिद्धि मंदिर के सामने से बड़ा गणेश मंदिर होकर महाकाल मंदिर तक होगी। सवारी मार्ग के दोनों ओर आनेवाले सभी मार्गो को बेरीकेड्स लगाकर सोमवार दोपहर में रोक दिया जाएगा। इस मार्ग पर किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। सवारी मार्ग पर बेरीकेड्स के माध्यम से एक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया है। इसके समान्तर एक और कॉरीडोर बनाया गया है। महाकाल की सवारी को लेकर एएसपी रूपेश द्विवेदी ने रविवार को एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर ली। बैठक में सभी थाना प्रभारी, सीएसपी एवं सवारी व्यवस्था में लगनेवाले पुलिस अधिकारी शामिल हुए। द्विवेदी ने बैठक में कहाकि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सवारी निकालना है। सभी को मुंह पर मॉस्क लगाना है वहीं सवारी के दौरान व्यवस्थाएं सामाजिक दूरी रखते हुए करना है। उन्होने बताया कि सवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं का प्रवेश गत सवारी की तरह प्रतिबंधित रहेगा। सवारी के पूर्व तय समय पर संबंधित गलियों,चौराहों को सील कर दिया जाए। सवारी निकलन के पश्चात क्रमश: मार्ग खोला जाए। श्रद्धालुओं के साथ सही तरीके से पेश आएं। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in