azim-premji-foundation-further-to-provide-medical-equipment-for-kovid-treatment
azim-premji-foundation-further-to-provide-medical-equipment-for-kovid-treatment

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आगे, करेगा कोविड उपचार के लिए मेडिकल उपकरण प्रदान

भोपाल, 24 मई (हि.स.)। भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के उपचार के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है। बैरसिया और नजीराबाद में कोविड उपचार के लिए फाउंडेशन ने उपकरण दिए जाने पर सहमति व्यक्त की है । इस आशय का पत्र भी कलेक्टर अविनाथ लवानिया को प्राप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक विष्णु खत्री और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने फाउंडेशन से अपील की थी।अब उनके प्रयासों से बैरसिया और नजीराबाद में कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल उपकरण प्राप्त होंगे। भोपाल के बैरसिया और नजीराबाद तहसील को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मदद के लिए सहमति पत्र कलेक्टर भोपाल को प्राप्त हुआ है। फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक राठौर ने सोमवार बताया कि विगत दिनों हुई चर्चा अनुसार फाउंडेशन के अधिकारियो ने विधायक श्री खत्री और जिला पंचायत सीईओ के साथ बेरसिया और नजीराबाद क्षेत्र का भ्रमण किया था जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक जरूरी स्वास्थ उपकरण उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन द्वारा विशेष सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया था। फाउंडेशन द्वारा बैरसिया को 30 फोल्डिंग बेड और नजीराबाद को 10 फोल्डिंग बेड के अलावा बैरसिया को 20 मल्टीपल पैरामीटर मॉनिटर , 20 सक्शन मशीन और इन्फुजन पम्प,सीपीएपी मशीन, डिफ्लेक्टर, पीएसए प्लांट एक बैरसिया को दिए जाएंगे। इसी प्रकार नजीराबाद को सभी उपकरण पांच-पांच की संख्या में प्रदान किये जा जाएंगे। इन सेंटर को साथ ही ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, पीएसए प्लांट, इन्फ्यूजन पंप 324 पल्स ऑक्सीमीटर, 324 थर्मल गन, बेसिक किट और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सामग्री जिला कलेक्टर लवानिया को जल्दी ही सौपी जाएगी। यह सामग्री बेरसिया और नजीराबाद के कोविड केयर सेंटर पर उपचार के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव का कहना था कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी मेडिकल सामग्री को कोविड केयर सेंटर में स्थापित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in