attempts-to-flee-by-looting-money-from-accountant-miscreants-caught-rogue-at-nearby-commotion
attempts-to-flee-by-looting-money-from-accountant-miscreants-caught-rogue-at-nearby-commotion

मुनीम से पैसे लूटकर भागने का प्रयास, शोरगुल पर आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ा

14/05/2021 गुना, 14 मई (हि.स.) । बीनागंज स्थित बैंक ऑफ इण्डिया से एक लाख रूपये निकालकर निकले पेट्रोल पंप के मुनीम से एक बदमाश ने पैसे छीनकर भागने की कोशिश की। मुनीम द्वारा शोर मचाने पर आसपास खड़े नागरिकों और नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने इंदौर और राजगढ़ में भी चोरी करने की बात कहीं। जानकारी के मुताबिक बीनागंज के सोढ़ानी पैट्रोल पंप के मुनीम कैलाशनारायण मीना शुक्रवार दोपहर में बैंक में पैसे निकालने गए थे। मुनीम बैंक के बाहर निकले ही थे, कि बैंक के बाहर पहले से घात लगाये बैठे एक बदमाश मुनीम के साथ मारपीट करते हुये उनकी एक जेब में रखी 50 हजार रूपये की गड्डी निकालकर भागने लगा। मुनीम द्वारा शोर किए जाने पर पास ही कोरोना व्यवस्था में लगे नगर रक्षा समिति के जवानों एवं वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा पैसे छीनकर भाग रहे बदमाश को दबोच लिया गया । एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की सूचना पर वहीं पास ही पैट्रोलिंग कर रहे बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई विनय शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पकडे गए बदमाश ने अपना नाम रीतेश पुत्र राजपाल सिसौदिया (कंजर) (21) निवासी ग्राम कड़िया, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़ का बताया। पुलिस द्वारा उसके पास से छीनी गई 50 हजार रूपयों की गड्डी एवं मुनीम कैलाशनारायण मीना का आधार कार्ड भी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फरियादी कैलाशनाराण पुत्र रंगलाल मीना 59 साल निवासी बीनागंज की रिपोर्ट पर से थाना चांचौड़ा में अपराध क्रमांक 210/21 धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इंदौर में नाबालिग के साथ की थी शादी में चोरी पुलिस की पकड़ में आये बदमाश रीतेश सिसौदिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर माह फरवरी में इंदौर के कनाडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल प्राईड में आयोजित शादी समारोह से लगभग 16 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं 40 हजार रूपये नगद चोरी किये गये थे। एक 8 वर्ष के नाबालिग बच्चे के द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया था। 3 मार्च को इंदौर पुलिस ने इस चोरी का खुलासा भी कर दिया था। इसके अतिरिक्त राजगढ़ जिले के थाना सारंगपुर क्षेत्र से भी एक मंडी व्यापारी के यहां से 1 लाख 50 हजार रूपये की चोरी की थी। यह था इंदौर का मामला कनाडय़िा पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात बायपास स्थित होटल प्राइड की है। यहां 16 फरवरी को शासकीय शिक्षिका गीता चौहान(52) पति जानेंद्र सिंह चौहान निवासी युक्ति हिल(संपत हिल्स) की बेटी आकांक्षा चौहान का शादी समारोह था। इसी समारोह में सूट-बूट पहनकर एक युवक और 8 साल का बालक घुसा और स्टेज के पास खड़ी गीता चौहान का गुलाबी रंग का बैग चुरा ले गया। शिक्षिका गीता ने बताया कि बेटी आकांक्षा का विवाह समारोह होटल के बेंक्वेट हॉल में था।सवा 10 बजे के दरमियान वह रिसेप्शन के दौरान अपना गुलाबी रंग का बैग लेकर बेटी व दामाद के साथ स्टेज के पास खड़ी थी। बैग में आशीर्वाद के लिफाफे, सोने का तीन तोले का हार, एक सोने की जंजीर, चार सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, 50 हजार नकद, ननद अशोक छोकर का सोने के जेवर वाला बैग व उसके बैग में रखे 40 हजार नकद रखे थे। इस बैग को ननद ने स्टेज के पास कुर्सी पर रख दिया था जो चोरी हो गया था। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in