ashtami-money-maryada-purushottam-will-celebrate-the-birth-anniversary-of-lord-shri-ram-on-wednesday
ashtami-money-maryada-purushottam-will-celebrate-the-birth-anniversary-of-lord-shri-ram-on-wednesday

अष्टमी मनी, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनेगाा बुधवार को

गुना, 20 अप्रैल (हि.स.) । चैत्र नवरात्र महोत्सव के तहत मंगलवार को अष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान घरों में पूजा अर्चना की गई तो कन्या भोज भी कराए गए। हालांकि पर्व पर कोरोना का साया रहा और कम स्तर पर भी कन्या भोज हुए, वहीं मंदिर भी सूने रहे। इसी तारतम्य में कल 21 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी के रुप में मनाया जाएगा। घर-घर में पूजन अर्चना होगा, वहीं नवरात्र महोत्सव की नवमी पर माँ दुर्गा जी की पूजा अर्चना कर कन्या भोज कराए जाएंगे। घरों में मनेगा पर्व कोरोना कर्फ्यू के चलते सनातनी परिवारों में भगवान राम की जयंती एवं दुर्गा नवमी घरों में ही मनाई जाएगी। इस दौरान घरों में देवी पूजन के साथ नवरात्रि की पूर्णाहूति होगी। इस साल बंद मंदिरों में दोपहर 12 बजे पुजारीगण महाआरती करेंगे, जबकि अन्य श्रद्धालु अपने-अपने घरों में रामनवमी मनाएंगे। गरीबों को वितरित करें प्रसादी विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच के प्रमुख कैलाश मंथन ने आग्रह किया है कि पर्व के अवसर पर गरीबों एवं असहायों को भोजन रुपी प्रसादी वितरित करें। प्रशासन की मदद से प्रसादी वितरित की जाए। इसके साथ ही घरों में राम-नाम का जाप किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in