asha-saathi39s-three-day-training-completed
asha-saathi39s-three-day-training-completed

आशा सहयोगी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

अनूपपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि आमजन एवं जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं को सहयोग देने में आशा सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। स्वास्थ्य योजनाओं में दक्ष करने के लिहाज से इन आशा सहयोगियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर ने आशा सहयोगियों को जनता को प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं एवं समुदाय में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओ के बारे में जानकारी दी। जिसमें टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की देखरेख, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम को सुद्रढ़ करने, हाई रिस्क महिलाओं की पहचान, रिकार्ड संधारण आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में दक्ष होकर आम लोगों के बीच रहकर कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कम्युनिटी मोबीलाइजर, आशा प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण प्रभारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.