arrived-in-the-haat-bazaar-to-convince-the-shopkeepers-to-get-a-meeting-organized-with-the-youth
arrived-in-the-haat-bazaar-to-convince-the-shopkeepers-to-get-a-meeting-organized-with-the-youth

हाट बाजार में पहुँच दुकानदारों को दी समझाईश तो युवाओं से लगवाई उठक-बैठक

08/04/2021 हाट बाजार में पहुँच दुकानदारों को दी समझाईश तो युवाओं से लगवाई उठक-बैठक गुना 08 अप्रैल (हि.स.) । मुंगावली एसडीएम राहुल गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नीतान के साथ उनके कर्मचारियों के द्वारा बिना मास्क लगाए हूए लोगों पर लगातार चलानी कार्रवाई की जा रही हैं। बुधवार को चिलचिलाती धूप में एसडीएम दो से तीन घण्टे पैदल सडक़ों पर घूमे और लोगों से मास्क लगाने की अपील की वहीं दुकानदारों को सोषल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाईश दे रहे हैं। इसके बाद भी लोग सडक़ों पर बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं तो उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। चालान के लिए नहीं थे पैसे तो लगाई उठक-बैठक: कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गुरुवार को एसडीएम हाट बाजार में लगी दुकानों पर पहुँच गए और बुजुर्ग व महिला दुकानदारों को समझाईश देने के बाद मास्क वितरित किये और तौलिया या साड़ी से मुँह ढक्कर रखने को कहा तो ऐसे दुकानदार जिन पर चालान के पैसे नही थे उन युवा दुकानदारों को उठक-बैठक लगवाकर मास्क दिए। साथ ही कहा कि हमेशा मास्क लगाकर रखे जिससे कि आप सुरक्षित रह सकें। डेढ़ सौ से अधिक लोगों पर की गई कार्रवाई: लगातार तीन दिनों से बगैर मास्क लगाए लोगों पर की जा रही कार्रवाई के बाद भी लोग किस तरह लापरवाह हैं इसका अंदाजा गुरुवार को की गई कार्रवाई को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है । जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा डेढ़ सौ से अधिक लोगों के बगैर मास्क लगाए होने के कारण चालान बनाये गए जिनसे पन्द्रह हजार से अधिक को राशि वसूल की गई है। अस्थाई जेल में किया जाएगा बंद प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई कर बाद भी नगर व आसपास के क्षेत्र में कई लोग मास्क के प्रति जागरूक दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिसको देखते हुए एसडीएम ने कहा है कि यदि इसी तरह लोग लापरवाही बरतते रहे तो आगे से बगैर मास्क मिलने वाले लोगों को अस्थाई जेल में रखा जाएगा। क्योंकि लगातार समझाईश के बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in