archbishop-said-stakeholders-in-schools-should-accept-the-challenges
archbishop-said-stakeholders-in-schools-should-accept-the-challenges

आर्चबिशप ने कहा स्कूलों के स्टेकहोल्डर्स चुनौतियों को स्वीकार करें

भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। आर्चबिशप लियो कार्नेलियो ने स्कूल के हितधारकों से कहा कि वे कोविड-19 की चुनौतियों का सामना करें और समाज की उम्मीद पर खरा उतरें, क्योंकि महामारी की स्थिति के कारण स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने के बाद सभी स्कूल परीक्षाओं के लिए नई शुरुआत कर रहे हैं। मंगलवार को भोपाल में मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए आर्चबिशप ने कहा कि मार्च के बाद से हमारे स्कूल महामारी के डर से बंद कर दिए गए हैं। शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए छात्रों को कोविड -19 चुनौतियों का सामना करने के तरीके को सिखाने के लिए स्कूलों को खोलना समय की आवश्यकता है। मुद्दे हमेशा समाज में रहेंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं को अवसरों में बदलने के लिए साहस चाहिए। मिशनरिज कई स्कूल और कालेज चला रहें है, क्योंकि उनकी दृष्टि में शिक्षा एक महत्वपूर्ण सेवा का अंग है। इसके अलावा हम लोगों की ज़रूरत और जगह के अनुसार स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक सेवा भी मुहैया करते हैं। उन्होंने अभिभावकों को बिना किसी डर के छात्रों को स्कूलों में भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि “हम अपने सामान्य जीवन की शुरुआत करते हुए दफ्तर में जा रहे हैं, स्कूलों में जा रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, उसी के साथ सुरक्षा आयामों का पालन और सामाजिक दूरियां बनाए हुए हैं। इस तरह हम सामान्य जीवन शुरू कर सकते हैं और वर्ष 2021 हम सब के लिये अच्छी सकारात्मक गुजरें मेरी यही इच्छा है।’’ हिन्दुस्थान समाचार/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in