announcement-of-dates-for-practical-exams-from-class-9th-to-12th
announcement-of-dates-for-practical-exams-from-class-9th-to-12th

कक्षा 9 वीं से 12वीं तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

उज्जैन, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने इस वर्ष की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 15 अप्रेल को होंगी। इसके लिए मण्डल ने मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति भी कर दी है। ये मूल्यांकनकर्ता प्रदेशभर में अपने तय विद्यालय पहुंचेंगे तथा कक्षाओं की प्रेक्टिकल परीक्षा लेंगे। उज्जैन जिले में कोरोनाकाल में बंद हुए विद्यालयों को खोले हुए एक माह बित चुका है, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति निरंक जैसी है। ऐसे हालातों में विद्यालयों में विषय शिक्षकों तथा प्राचार्यो के बीच उहापोह के हालात है। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की उपस्थिति सरकारी और निजी स्कूलों में या तो निरंक है या फिर 20 से 50 प्रतिशत। शेष विद्यार्थी सूचना के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे हालात में उनके प्रेक्टिकल ही प्रारंभ नहीं हो पाए है। ऐसे में उनकी परीक्षा होगी, तो वे क्या प्रेक्टिकल करके दिखाएगे और क्या प्रायोजना लिखेंगे? याने अभी की स्थिति में वे फेल जैसे ही हैं। इस बारे में जिला शिक्षा विभाग को अवगत करवा दिया गया है। वहां से कोई निर्देश,मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में सहायक संचालक शिक्षा अभयसिंह तोमर का कहना है कि ऐसी जानकारियां निजी एवं शासकीय स्कूलों से आ रही है। सभी को कहा जा रहा है कि विद्यार्थियों तक या उनके पालकों तक यह सूचना आवश्यक रूप से पहुंचवा दें। यह जानकारी भोपाल तक वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। वहां से आनेवाले दिनों में जैसे निर्देश मिलेंगे, संकुल स्तर तक अवगत करवा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in