anjuman-is-running-a-free-kovid-center
anjuman-is-running-a-free-kovid-center

अंजुमन संचालित कर रहा है निशुल्क कोविड सेन्टर

15/05/2021 मंदसौर 15 मई (हिस)। कोरोना महामारी में पीड़ित मानवता की सेवा के लिये मुस्लिम समाज ने एक मिसाल पेश करते हुये खानपुरा स्थित अंजुमन स्कूल में सर्वसुविधा युक्त कोविड सेंटर संचालित कर पीड़ितों के लिये समर्पित किया है। मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा आक्सीजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिये की गयी पहल ने अब जन अभियान का रूप ले लिया है और 32 बेड का सर्वसुविधा युक्त कोविड सेंटर विशेषज्ञ डाॅक्टरो की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी कोविड गाईड लाईन अनुसार संचालित किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर के लिए एक सप्ताह में ही बीस लाख से अधिक की राशि मुस्लिम समाज ने जुटा ली। अंजुमन कमेटी द्वारा संचालित अंजुमन स्कूल में कोरोना मरीजो के लिये आक्सीजन युक्त बेड, निःशुल्क उपचार के अलावा भोजन की व्यवस्था प्रारंभ की गयी है। डाॅक्टर सानिया रेहमान एवं डाॅ योगेन्द्र कोठारी की देखरेख में संचालित कोविड सेंटर में वर्तमान में लगभग पंद्रह मरीज भर्ती हैं जिनमें से चार ठीक होकर जा चुके हैं। कोविड सेंटर को संचालन करने वाले मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा संचालित कोविड सेंटर सभी वर्गो के लिये निः शुल्क उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in