agriculture-market-will-open-from-june-1-under-the-corona-protocol
agriculture-market-will-open-from-june-1-under-the-corona-protocol

कृषि मंडी कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत एक जून से खुलेगी

मंदसौर 28 मई (हिस)। एक जून से कृषि उपज मंडी को भी अनलाॅक करने की तैयार कर ली गई है। एक जून से मंडी किसानों के लिए खुल जाएगी। मंडी प्रशासन ने व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। एक जून से अनलाॅक हो रही मंदसौर मंडी के लिए मंडी प्रशासन ने कई नियम भी बनाए हैं जिनका पालन किसानों और व्यापारियों को करना होगा। नये नियमों के तहत सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लहसुन और प्याज की ही निलामी होगी, वहीं गुरुवार और शुक्रवार को सोयाबीन, गेहूं, चना एवं अन्य जिंसों का निलामी कार्य हो सकेगा। मंडी में वाहनों में ही निलामी होगी, ढेर नहीं लगाया जायेगा। मंडी में किसानों को वाहनों सहित प्रवेश प्रातः 6 से 11 बजे तक ही दिया जाएगा। एक वाहन पर अधिकतम दो व्यक्ति आ सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मंडी प्रांगण में प्रवेश करते समय अपने हाथ आदि अच्छी तरह से धोना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in