after-the-positive-cremation-polythene-bags-and-used-ppe-kits-were-thrown-in-muktidham-itself
after-the-positive-cremation-polythene-bags-and-used-ppe-kits-were-thrown-in-muktidham-itself

पॉजिटिव के दाहसंस्कार के बाद मुक्तिधाम में ही फेंक गए पॉलीथिन बैग व यूज की गई पीपीई किट,

गुना, 28 अप्रैल (हि.स.) । दो दिन पहले 26 अप्रैल को रुठियाई निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल अधिकारी के 28 वर्षीय बेटे की कोरोना से मौत के बाद रुठियाई मुक्तिधाम में कोविड प्रोटॉकाल के तहत किए गए दाहसंस्कार के बाद नपा के कर्मी मुक्तिधाम परिसर में ही इस्तेमाल की हुई पीपीई किट व जिस पॉलीथिन बैग में संक्रमित का शव लेकर आए थे उसे शमशामघाट परिसर में ही छोड़ गए। बुधवार को रुठियाई के वार्ड नंबर 24 बेरखेड़ी में एक महिला की हुई सामान्य मौत के बाद लोग अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो उन्होंने वहां इस्तेमाल की गई पीपीई व पॉलीथिन बैग चारों तरफ बिखरे पड़े हुए देखे। जिन्हें देखकर लोग डर गए। मुक्तिधाम की बाउंड्रीबाल से सटाकर बने हैं मकान लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुशील चंदेल, नपा सीएमओ अशोककुमार पटेल से भी की, लेकिन जब करीब घंटेभर तक कोई भी यूज की गई पीपीई किट व पॉलीथिन बैग को लेने नहीं आया तो लोगों ने महिला के दाहसंस्कार के बाद खुद ही उन्हें जलाकर नष्ट किया। हैरानी की बात तो ये है कि जिस मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमण के बीच ये लापरवाही नपा कर्मियों ने की है वह मुक्तिधाम बीच बस्ती में है। जिसकी बाउंड्रीबाल तक से सटाकर मकान हुए हैं। लेकिन नपा कर्मचारियों ने इसे तनिक भी गंभरता से नहीं लिया। इस मामले में सीएमओ एके पटेल का कहना है कि, पीपीई किट नष्ट कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। हम उनका काम क्यों कराएंगे, स्वास्थ्य विभाग को यूज की गई पीपीई किट व पॉलिथीन बैग नष्ट कराने थे। वहीं रुठियाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नीलेश कुमार का कहना है कि, 26 अप्रैल को साडा कॉलोनी हॉस्पिटल में पॉजिटिव युवक की मौत हुई थी, संक्रमित का शव मुक्तिधाम लेकर तो नपा के कर्मचारी जाते हैं, यदि नपा कर्मचारी यूज की हुई पीपीई किट व पॉलिथीन बैग अस्पताल में लाकर जमा करते तभी तो उन्हें नष्ट कराया जाता। नपा कर्मचारियों की गलती है, वह वहां फेंककर आए हैं जिससे ऐसी स्थिति बनी है। मुक्तिधाम में शव लेकर तो नपा के कर्मचारी जाते हैं, यदि नपा कर्मचारी यूज की हुई पीपीई किट व पॉलिथीन बैग अस्पताल में लाकर जमा करते तभी तो उन्हें नष्ट कराया जाता। नपा कर्मचारियों की गलती है वह वहां फेंककर आए हैं। डॉ. नीलेश कुमार, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in