after-the-lifting-of-the-corona-curfew-there-was-activity-on-sunday-like-normal-days
after-the-lifting-of-the-corona-curfew-there-was-activity-on-sunday-like-normal-days

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद रविवार को सामान्य दिनों की तरह रही चहल-पहल

रतलाम, 27 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में रविवार को तालाबंदी समाप्त कर दी गई है, उसके पूर्व 1 जून से शहर की गतिविधियों को शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी, उसके बाद केवल शनिवार रात 10 बजे से रविवार प्रात: 8 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू था, लेकिन अब इसे हटा दिए जाने से आज दिनभर बाजारों में चहल-पहल रही। जो दुकानें रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहती है, वे दुकानें भी खुली रही। प्रशासनिक निर्देश के अनुसार अब रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक आगामी आदेश तक जारी रहेगा। शेष दिनों में सारा बाजार खुल सकेंगे। इसके अतिरिक्त जो निर्देश पूर्व में जारी किए गए, वे निर्देश लागू रहेंगे। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि रविवार को तालाबंदी समाप्ति के पश्चात भी मास्क तथा सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को आदेश जारी कर रविवार की तालाबंदी को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए गए। इसी के अनुसार प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर रविवार की तालाबंदी हटा दी। तालाबंदी में शिथिलता से जन-जीवन पटरी पर आना शुरू हो गया है। लगता है कोरोना की यदि सामान्य स्थिति रही तो जो अन्य प्रतिबंध लगाए गए है उनमें भी छूट मिल सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in