after-doctors-now-astrologers-have-opened-a-front-against-baba-ramdev
after-doctors-now-astrologers-have-opened-a-front-against-baba-ramdev

डॉक्टरों के बाद अब ज्योतिषाचार्यों ने खोला बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा

गुना, 08 जून (हि.स.)। पहले एलोपैथी और अब ज्योतिषाचार्यों ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला है। दरअसल बाबा ने अब एलोपैथी के बाद ज्योतिष शास्त्र को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके खिलाफ परशुराम सेना पुजारी संघ के बैनरतले जिलेभर के ज्योतिषाचार्यों ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाबा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि ज्योतिष वेदों जितना ही पुराना है और वेदों में जिसका उल्लेख स्पष्ट गणनाओं के साथ किया गया है उस तरह ज्योतिष का अपमान वेदों के साथ सनातन धर्म का अपमान है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बाबा रामदेव योग आयुर्वेद के जरिए सनातन धर्मावलंभियों से जुड़े हैं इसलिए उनके हिन्दू सनातन धर्म के फॉलोवर की संख्या अधिक होने से उनके द्वारा कही बात का न केवल नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है बल्कि उनका बयान सनातन धर्म और वेदों के विरूद्ध है। ज्ञापन में मांग की गई कि जिस तरह बाबा रामदेव ने रामदेव ने जिस तरह एलोपैथी के लिए कहे गए विवादास्पद बयान को वापस लिया था उसी तरह ज्योतिष के खिलाफ दिए बयान को भी वापस ले, अन्यथा रामदेव उर्फ रामकिशन यादव के खिलाफ ब्राह्माण समाज भारतभर में आंदोलन छेड़ेगी। ज्ञापन देने वालों में चंपालाल व्यास, कृष्णगोपाल दाधीच, प्रवीण, संतोष शर्मा आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in