administration-of-wholesale-vegetable-market-reached-corona-sample-for-traders
administration-of-wholesale-vegetable-market-reached-corona-sample-for-traders

थोक सब्जी मंडी पहुंचा प्रशासन का अमला, व्यापारियों के लिए कोरोना सेम्पल

मंदसौर 21 मई (हिस)। मंदसौर की थोक सब्जी मंडी में बहुत भीड़ रहती है। यहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता, जिसके कारण विगत दिनों प्रशासन के अमले ने मुख्य द्वार को बंद कर सिर्फ थोक सब्जी खरीदने वालों को ही प्रवेश देना शुरू किया था। जिसके बाद शुक्रवार को फिर से प्रशासन का अमला थोक सब्जी मंडी पहुंचा और मंडी में कार्यरत सभी थोक सब्जी विक्रेताओं व अन्य लोगों के कोरोना जांच सेम्पल लिये गये। अनुविभगीय अधिकारी बिहारीसिंह ने बताया कि शुक्रवार को नगर में घूमने वाले फ्रूट, सब्जी भाजी के ठेले वालो की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें थर्मल स्केनर से तापमान की जांच व पल्स ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई और सभी का तापमान व ऑक्सीजन लेवल सामान्य पाया गया। सभी लोगों को दवा की किट वितरित की गई। दवा कैसे और कब लेना है उसकी समझाइश दी गई। इस प्रकार कुल 90 ठेले वालों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही सही से मास्क लगाना, साबुन पानी से हाथ धोना व दो गज की सामान्य दूरी रखने की समझाइश दी गई। जिसमे स्क्रीनिंग टीम में राजेश रजक, हेमन्त शिल्पी, कमला पाटीदार,सुगना वर्मा,माया नागोर, मनीषा चैहान,अंतिम चौहान शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in