action-on-11-establishments-20-people-who-roam-unnecessarily-were-sent-to-temporary-jail
action-on-11-establishments-20-people-who-roam-unnecessarily-were-sent-to-temporary-jail

11 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई , बेवजह घुमने वाले 20 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा

रतलाम, 01 मई (हि.स.)। जिले केे अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने 14 व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों केे विरूद्ध कार्रवाई कर 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है, वहीं बेवजह एवं बगैर मास्क के घुमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई। सैलाना पुलिस के अनुसार ग्राम अडवानिया रोड बागरियों की खेड़ी स्थित आटो पाट्र्स की दुकान के संचालक दीपक पिता वेणीराम कसेरा, ग्राम अडवानिया-सकरावदा रोड स्थित जयदीप किराना दुकान संचालक राजू पिता नाथू निनामा, सदर बाजार स्थित कोल्ड्रींक दुकान के संचालक दीपक पिता बाबूलाल बरैया, नालारोड दिलीप मार्ग स्थित विनोद क्लाथ स्टोर के संचालक विनोद पिता कन्हैयालाल शर्मा, सब्जी मंडी में मोहम्मद युनुस पिता इब्राहिम कुंजड़ा ने अपनी-अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को इकट्टा किया जिससे लोगों में संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका बनी एवं लाकडाउन का उल्लंघन किया। सैलाना पुलिस ने पांच दुकान के संचालकों के खिलाफ धारा 188 भादवि व 3/4 महामारी अधि. 1897 के तहत प्रकरण दर्ज किया। रावटी पुलिस के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप चौराहे पर स्थित किराना दुकान के संचालक संजय पिता मूलचंद राठौर एवं बस स्टेण्ड स्थित दूध डेयरी के संचालक चंदरसिंह गुर्जर ने कोरोना संक्रमण के आदेशों के संबंध में आदेशित धारा 144 जा.फों. के आदेश का उल्लंघन किया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 188,269 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। माणकचौक थाना पुलिस के अनुसार तोपखाना स्थित करणीवाला दूध भंडार के संचालक रमण पिता रखबचंद्र कटारिया एवं कालेेज रोड स्थित भारती वीडियो इलेक्ट्रानिक दुकान के संचालक सुनील पिता मोहनसिंह परिहार ने दुकान खोलकर लोगों की भीड़ लगाई। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतगर्त लक्ष्मणपुरा स्थित श्रीराम किराना दुकान संचालक हिम्मतसिंह पिता मनोहरसिंह देवड़ा ने भी दुकान खोलकर लाकडाउन का उल्लंंघन किया। संबंधित दोनों थाना पुलिस ने तीनों दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश पिता बद्रीलाल तेली, दीपक पिता मोतीलाल साहू, भारत पिता मांगीलाल बागरी निवासी अर्नियापीठा द्वारा चाय की दुकान खोलकर बिक्री करने के मामले में पुलिस ने धारा 269,270,188,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। लॉकडाउन में बिना किसी वजह बाहर घुमने वाले 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेेल में निरूद्ध किया गया। मास्क का उपयोग न करने वाले 144 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करत हुए समन शुल्क वसूला एवं मास्क वितरित किए। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in