acquired-322585238-quintal-wheat-from-34048-farmers-in-the-district
acquired-322585238-quintal-wheat-from-34048-farmers-in-the-district

जिले में 34048 किसानों से 3225852.38 क्विंटल गेहूं उपार्जन किया

सिवनी, 09 मई(हि.स.)। जिले में अब तक 34048 किसानों से 3225852.38 क्विंटल गेहूं उपार्जन कर 83.30 अनाज का परिवहन किया जा चुका है वहीं एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण जा रहा है। सिवनी कलेक्टर के सोशल मीडिया प्रभारी ने रविवार को जानकारी दी कि कलेक्टर सिवनी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शनिवार कोे जिले में चल रहे उपार्जन कार्य की समीक्षा बैठक ली गई इस दौरान अभी तक 34048 किसानों से 3225852.38 क्विंटल गेहूं उपार्जन किया गया है । क्रय किए गए अनाज का 83.30ः परिवहन और सुरक्षित भंडारण किया जा चुका है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को किसानों के भुगतान शीघ्रता से कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सनत मिश्रा, उपायुक्त सहकारिता अखिलेश निगम, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पीयूष माली, जिला अधिकारी सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in