achieve-recovery-by-10-april-purushottam
achieve-recovery-by-10-april-purushottam

वसूली का लक्ष्य 10 अप्रैल तक प्राप्त करें: पुुरुषोत्तम

गुना, 28 मार्च (हि.स.)। ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण अंचलों में पेयजल नागरिकों को बिना किसी समस्या के मिले। पेयजल आपूर्ति हेतु व्यवस्थाएं एवं संसाधन दुरूस्त रहें। नागरिकों को पेजजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखने वे किसी अमले का अवकाश स्वीकृत नहीं करें। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने यह निर्देश रविवार को दिए। इस अवसर पर उन्होंने नगरीय निकायों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूलियों का लक्ष्य 10 अप्रैल की समय सीमा में प्राप्त करें। आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य 5 अप्रैल तक अनिवार्यत: पूर्ण हो। उन्होंने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण कार्य 8 अप्रैल तक करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान कहा कि किसी निकाय में काम के बदले राशि की मांग शिकायत मिलती है तो संबंधित सीएमओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानी जाएगी। इस दौरान जिपं सीईओ निलेश परीख, डिप्टी कलेक्टर एवं परिेयोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमती सोनम जैन प्रमुख रुप से मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in