a-unique-example-of-a-chief-minister-having-an-uncle-like-relationship-with-the-public-shri-shri-ravi-shankar
a-unique-example-of-a-chief-minister-having-an-uncle-like-relationship-with-the-public-shri-shri-ravi-shankar

एक मुख्यमंत्री का जनता से मामा जैसा संबंध होना अनूठा उदाहरण : श्रीश्री रविशंकर

भोपाल, 21 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता में रहते हुए प्रदेश के जन-जन से मामा का जो संबंध जोड़ा है वह उनका जनता के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण है। योग विद्या जैसी गतिविधियों का राज्य के समर्थन से अधिक प्रभावी तरीके से संचालन संभव है। इस दिशा में मध्यप्रदेश द्वारा की गई पहल सराहनीय और प्रदेशवासियों के लिए कल्याणकारी है। यह कहना है गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर का। वे शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सरकार की ओर से आयोजित "योग से निरोग" वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि कोरोना के इस तांडव में आत्म-बल और मनोबल को बनाए रखना आवश्यक है। मजबूत मन कमजोर शरीर को आगे ले जा सकता है। इसके लिए योग और प्रणायाम से प्रभावी कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा है कि हमारी भोजन शैली व भोजन प्रक्रिया में रोग प्रतिरोधक तत्व हैं अत: परंपरागत भोजन, आचार-विचार, योग पद्धति निरोगी रहने का प्रामाणिक मार्ग है। श्रीश्री रविशंकर ने पूर्वाग्रह और अंधविश्वास से मुक्त रहते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ परंपरागत ज्ञान-विज्ञान को अपनाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबा रामदेव सहित स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरत बैरागी, इण्डियन योग एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पांजलि शर्मा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी तथा प्रमुख सचिव आयुष करलिन खोंगवार देशमुख भी ऑनलाइन सम्मिलित हुईं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in