a-hospital-with-120-oxygen-beds-will-be-started-in-sonagiri
a-hospital-with-120-oxygen-beds-will-be-started-in-sonagiri

सोनागिरी में 120 ऑक्सीजन युक्त बेड वाला अस्पताल होगा शुरू

भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार सोनागिरी स्थित बीमा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां कोरोना मरीजों के लिये उपचार की तत्काल व्यवस्था शुरू की जाए। इसके शुरू होने से 120 ऑक्सीजन युक्त बेड का लाभ कोरोना मरीजों को दिया जा सकेगा। इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया और आराधना अस्पताल के डॉ. संजय गुप्ता मौजूद थे। डॉ. गुप्ता इस अस्पताल से संबद्ध रहेंगे। इनके सहयोग से मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंत्री सारंग को भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड सेंटर के निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। वे इसके लिये सतत प्रयासरत रहते हैं। इसी के मद्देनजर शनिवार रात उन्होंने सोनागिरी स्थित इस अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे कोरोना मरीजों के लिये कल से ही शुरू करने के निर्देश दिए। इस अस्पताल में सभी 120 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे। इससे कोरोना मरीजों के इलाज में लाभ पहुंच सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in