अनावश्यक घूमने वाले 06 व्यक्तियों पर मामला दर्ज, अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार

a-case-has-been-registered-against-06-persons-for-unnecessary-traveling-one-arrested-for-selling-illegal-liquor
a-case-has-been-registered-against-06-persons-for-unnecessary-traveling-one-arrested-for-selling-illegal-liquor

सिवनी,13 मई(हि.स.)। जिले के डूंडासिवनी पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक घूमने वाले 06 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है वहीं बंडोल पुलिस ने भी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुकीद (40) पुत्र अजीम खान निवासी टिग्गा सिवनी, विजय (32) पुत्र सुरेश लौके निवासी राजपूत कालोनी , रंजन (50) पुत्र सुखनन्दन पाल निवासी गणेश चौक , मोहम्मद शाहिद (47) पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी भोमा कान्हीवाडा , छोटू उर्फ राजेश (35) पुत्र स्व. मुन्नालाल अडमाचे निवासी बरघाट नाका और उबेद (45) पुत्र मस्सा खान निवासी कबीर वार्ड द्वारा कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक घूमते हुए पाया गया है। जिस पर डूंडासिवनी थाने में सभी के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 188 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने जानकारी दी कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर मीना मोहल्ला बंडोल पर दबिश दी गई जहां पर सुरेश पुत्र बाबूसिंह ठाकुर के घर से 06 केनो में 09लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। पुलिस को आरोपित सुरेश ने बताया कि लाकडाउन होने से शराब दुकान बंद है एवं लोग शराब पीने के लिये इधर-उधर भटक रहे थे जिस पर उसके द्वारा बीते 01 सप्ताह से नदी में महुआ कच्ची शराब निकालकर बेचा जा रहा था। जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर भादवि की धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in