70-young-men-and-women-donated-blood
70-young-men-and-women-donated-blood

70 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान

रतलाम, 26 मार्च (हि.स.)। खुशी एक पहल संस्था रतलाम द्वारा कोरोना कॉल में रक्त कि कमी ना हो तथा हर जरूरत मंद को समय पर रक्त मिल सके, इस उद्देश्य से मानव सेवा समिति रक्त केन्द्र में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 70 युवक युवतियों के द्वारा रक्त दान किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में एमआईडीएच कमेटी सदस्य अशोक पाटीदार, डीएसपी भूपेन्द्र सिंह, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, समाजसेवी गोंविद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, रक्त मित्र कचरू राठौड उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष हरीश जोशी सदस्य लक्ष्मीनारायण शर्मा, मयूरेश, कैफ मंसूरी, भूपेंद्र गहलोत, हार्दिक गेलङा, सचिन परिहार,निखिलेश सोनी, सोनू मेहता हिमांशी प्रजापति, सिमरन परिहार, लखन सिलावट, मुस्तुफा, मोनू अग्रवाल, मयंक मित्तल, कैफ मंसूरी, सोनाली सोलंकी, जयमाला चौधरी, रिधम उपाध्याय, प्रियांशी जैन, नंदनी, फरीदा रावटी वाला आदि मौजूद थे, जिन्होंने भी रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in