5-shops-of-auto-parts-and-electronics-sealed-after-opening-the-shop
5-shops-of-auto-parts-and-electronics-sealed-after-opening-the-shop

दुकान खोलने पर ऑटो पार्ट्स व इलेक्ट्रानिक्स की 5 दुकानें सील

गुना, 5 जून (हि.स.) । बिना मास्क वालों पर लगातार चालानी कार्रवाई होने के बावजूद भी कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं एवं निर्धारित दिनों के अलावा भी कुछ दुकानदार अपनी दुकान खोल रहे थे। इसी तारतम्य में कलेक्टर के आदेशानुसार प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानें सील कर दीं। चांचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार विजयपाल चौहान, नायब तहसीलदार डॉ. उदय सिंह, नगर परिषद से मोहन मीणा एवं प्रमोद शर्मा की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान बिना मास्क वाले एवं "रोको- टोको अभियान" के तहत कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्थित खुली जेल में रख 2700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा निर्धारित दिनों के अलावा ऑटो पार्टस एवं इलेक्ट्रानिक्स की दुकान खोलने पर 5 दुकानें सील की गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in