400-bed-covid-care-center-is-being-prepared-in-d-mart
400-bed-covid-care-center-is-being-prepared-in-d-mart

डी-मार्ट में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर हो रहा तैयार

जबलपुर,26,अप्रैल (हि.स.)| जितनी तेजी के साथ कोविड संक्रमण फैला है या फैल रहा है उतनी ही तेजी से शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवी संगठनों ने एकजुटता के साथ कोविड की रोकथाम को बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं । जबलपुर के माढोताल क्षेत्र में स्थित डी-मार्ट में एसिम्टेमेटिक लोगों के लिए 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है और भविष्य में आवश्यकता को देखते हुये इसका और विस्तार भी किया जा सकता है। शासन द्वारा अधिकारिक तौर पर बताया गया कि कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने स्वेच्छा से सहयोग देने की बात कही है। प्राइवेट कॉलेज के नर्सिंग स्टॉप के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक भी सहयोग देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है । वही शासकीय लोगों का भी यहां के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस सेंटर में एसिम्टेमेटिक लोगों को रखा जाएगा। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है लेकिन उनकी केयर की जरूरत है ।वर्तमान समय को देखते हुये यह कोविड केयर सेंटर बड़े कारगर सिद्ध होगा और लोगों की जान बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। आज इस कोविड केयर सेंटर के व्यवस्थाओं को देखने के लिए सांसद श्री राकेश सिंह और कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, एसडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित संबंधित अधिकारी पहुंचे और इसे बेहतर रूप में लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in