38-thousand-quintals-of-wheat-and-rice-are-still-stored-in-godowns
38-thousand-quintals-of-wheat-and-rice-are-still-stored-in-godowns

गोदामों में अब भी 38 हजार क्विंटल गेहूं और चावल का भंडारण

अनूपपुर, 04 जून (हि.स.)। जिले में गरीब परिवारों के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्यान्नों के परिवहन पर नागरिक आपूर्ति विभाग की सख्ती नहीं चल रही है। जहां बार-बार भेजे गए चेतावनी पत्र और शत प्रतिशत खाद्यान्नों के परिवहन नहीं करने पर पेनाल्टी लगाने के जारी आदेश के बाद भी गोदामों में लगभग 38 हजार क्विंटल अनाज भंडारित हैं। इनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो माह का प्रदाय किया जाने वाला नि:शुल्क खाद्यान्न का लगभग 29 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव भी शामिल हैं। जबकि शासन द्वारा दिए जाने वाले द्वार प्रदाय योजना के तहत तीन माह के एक साथ दिए जाने वाले खाद्यान्नों में 5 हजार क्विंटल चावल और 4 हजार क्विंटल गेहूंं का उठाव शेष है। लेकिन इसके बाद भी नागरिक आपूर्ति विभाग ने सम्बंधित परिवहनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई से अपनी हाथ खींच लिया है। विभागीय अधिकारियों व परिवहनकर्ताओं के इस खेल में हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि खाद्यान्न वितरण के इस कार्रवाई में फिर से गडबड़ी की नई कडिंका सामने आएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में 1 लाख 40 हजार के आसपास गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राही हैं। जिन्हें द्वार प्रदाय योजना के तहत तीन माह अप्रैल-मई-जून का एकमुश्त अनाज नि:शुल्क वितरित किया जाना था। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत दो माह का प्रदाय किया जाना था। छह नोटिस, कार्रवाई शून्य खाद्यान्नों के परिवहन के लिए ठेके में शामिल परिवहनकर्ता फौजी ट्रांसपोर्ट एवं सेक्टर अनूपपुर द्वारा उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचाया गया। जिसको लेकर मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर जिला प्रबंधक एसडी बिरहा ने समय सीमा के अंदर खाद्यान्न का उठाव नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए 24 मई से तीन नोटिस जारी किए। इससे पूर्व तत्कालीन नॉन अधिकारी ने भी तीन नोटिस जारी किए थे। लेकिन आश्चर्य इसके बाद भी खाद्यान्नों के शत प्रतिशत उठाव नहीं करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं 1 मई को फिर से नोटिस जारी कर अपनी कार्रवाई की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। कहां कितने अनाज पीडीएस सहित पीएम गरीब कल्याण योजना प्रभावित है, जिसमें पीडीएस का 5 हजार क्विंटल चावल और 4 हजार क्विंटल गेहूं बताया गया है। जबकि कोरोना संक्रमण में केन्द्र द्वारा दी गई सहायता में पीएमकेवाईएस के तहत 29 हजार क्विंटल सिर्फ गेहूं का उठाव नहीं किया गया है। खाद्य विभाग के अनुसार द्वार प्रदाया योजना के तहत जिलेभर के लिए गेहूं 3500871 क्विंटल, चावल 2727159 क्विंटल, शक्कर 29716 क्विंटल, नमक 277505 क्विंटल आवंटन हुआ था, जबकि पीएमजीकेएवाय गेहूं 5644783 क्विंटल का आवंटन हुआ था। कहां कितने हितग्राही अनूपपुर विकासखंड में 23343, जैतहरी में 41486, कोतमा में 13337, पुष्पराजगढ़ में 51543 हितग्राही हैं, जबकि नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में 1899, जैतहरी में 1135, बिजुरी में 2307 अमरकंटक में 916, पसान में 1929 तथा कोतमा में 2727 हितग्राही हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा बार-बार लगातार इस सम्बंध में जिला प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। परिवहन की धीमी गति के कारण दुकानों पर राशन की मात्रा अपर्याप्त हो रही है। इनमें 29 हजार क्विंटल गेहूं पीएम योजना की भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in