33-year-old-brij-bhushan-pastor-returned-home-healthy-despite-sixty-percent-infection
33-year-old-brij-bhushan-pastor-returned-home-healthy-despite-sixty-percent-infection

साठ प्रतिशत संक्रमण के बावजूद स्वस्थ होकर घर लौटे 33 वर्षीय बृजभूषण पस्तोर

भोपाल, 18 मई (हि.स.)। मन में दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्म विश्वास हो तो उपचार भी रंग लाता है। 15 स्याह रातों तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित रहे 33 वर्षीय बृजभूषण पस्तोर ने आखिरकार एक नई सुबह के साथ कोरोना को मात दी और अस्पताल से मिली छुट्टी। पस्तोर ने साठ प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद जीवन और मृत्यु से कड़ा संघर्ष करते हुए यह जंग जीती है। जीवन जीने की जीवटता और चिकित्सकों की मेहनत से पस्तोर ने नया जीवन पाया है। जिससे उनके और उनके परिवार के सदस्यों पर खुशी की झलक साफ नजर आती है। बृजभूषण 29 अप्रैल को सर्दी, खांसी और बुखार आने पर, तीन-चार दिनों तक घर पर रहकर इलाज किया लेकिन राहत नहीं मिलने पर अशोक नगर जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए, लेकिन इलाज के दौरान 60 प्रतिशत संक्रमण की रिपोर्ट आई जिससे परिवार के सदस्य घबरा गए और आनन-फानन में भोपाल के एक निजी चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर उपचार प्रदान किया। पस्तोर ने बताया कि चिकित्सकों और स्टॉफ ने आत्म विश्वास को कम नहीं होने दिया, मन में सकारात्मक भाव बने रहे जिससे मैं कोरोना पर जीत हासिल कर आज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास जा रहा हूँ। छुट्टी होने के बाद उन्होंने सभी नागरिकों से आव्हान किया कि कोरोना संबंधी लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपनी जाँच कराएं, कोरोना से डरे नहीं, धैर्य बनाए रखते हुए अपने आत्म विश्वास को बनाएं रखें जिससे जीत निश्चित ही होगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in