25-more-state-of-the-art-oxygen-concentrator-machines-provided-to-the-district-hospital
25-more-state-of-the-art-oxygen-concentrator-machines-provided-to-the-district-hospital

जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई गई 25 और अत्याधुनिक आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन

बड़वानी,07 मई(हि.स.)। जिला चिकित्सालय बड़वानी को 25 और अत्याधुनिक आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन उपलब्ध हुई है। 10 लीटर क्षमता की यह मशीने मरीजों को आक्सीजन सिलैण्डर बदलने से बार-बार होने वाली परेशानियों से निजात दिलायेगी। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपने समक्ष इन मशीनों को वार्डों में लगवाया है। साथ ही मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इन अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एक 25 बेड का वार्ड अलग से बनाया जाये। जिसमें सामान्य अवस्था के रोगियों को रखकर उनका ईलाज ओर बेहतर तरीके से किया जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही 25 और इसी प्रकार की मशीन जिले को प्राप्त होने वाली है। जिसे जिले के अन्य कोविड केयर सेंटर में स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब जिले में आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीनों की संख्या 200 से उपर हो गई है। जिसके कारण अब ऐसे रोगी जिन्हे सतत् आक्सीजन देने की आवश्यकता रहती है। उन्हे इन मशीनों के माध्यम से आक्सीजन उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके कारण आक्सीजन सिलैण्डर पर हमारी निर्भरता कुछ हो जायेगी। हिन्दुस्तान समाचार/ राजेश राठौड़

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in