25-bed-kovid-19-hospital-operates-in-tarana
25-bed-kovid-19-hospital-operates-in-tarana

तराना में 25 बेड का कोविड-19 अस्पताल संचालित

-संक्रमण रोकने को शासन ने आठ लाख किए आवंटित उज्जैन, 11 मई (हि.स.)। तराना विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अचानक कोरोना संक्रमण की गति बढ़ी। संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा तत्काल 19 अप्रैल से तराना में ही संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए 25 ऑक्सीजन बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया जो अब दीना कान्वेंट स्कूल तराना में संचालित हो रहा है। उक्त सेंटर के संचालन के लिए शासन ने आठ लाख रुपये की राशि आवंटित की है। इस राशि से एसडीएम एवं इंसिडेंट कमांडर ने कोविड-19 सेंटर के संचालन हेतु आवश्यक दवाइयां एवं पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर्स की व्यवस्था की है। कोविड सेंटर में 19 अप्रैल से 10 मई तक 120 मरीजों को भर्ती किया गया जिसमें से 56 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रभारी मंत्री व सांसद ने निरंतर मॉनिटरिंग की संसाधन उपलब्ध करवाए उज्जैन के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव व सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा तराना के कोविड-19 सेंटर में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in