200-devotees-returned-from-kumbh-quarantined-for-7-days
200-devotees-returned-from-kumbh-quarantined-for-7-days

कुंभ से लौटे 200 श्रद्धालु 7 दिन के लिए क्वारंटाइन

गुना, 17 अप्रैल (हि.स.) । जिले की तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 200 श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ से लौटकर आए हैं। इन श्रद्धालुओं को अब जिला प्रशासन घर नहीं जाने दे रहा है, बल्कि उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर पंचायत भवन में क्वारंटाइन कर रहा है। कुंभ से लौटने वाले लोग 7 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। अगर किसी भी व्यक्ति में कोरना के लक्षण दिखते हैं, तो उनका सैंपल लिया जाएगा। साथ ही जिला और ब्लॉक लेबल पर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। गुना जिले में कोरोना महामारी को लेकर अब जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। साथ ही जिले में अगर दूसरे राज्यों से कोई व्यक्ति गुना की सीमा में प्रवेश करता है, तो सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है। उधर, शहर में भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आदिम जाति कल्याण विभाग के एकलव्य छात्रावास में क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसमें 100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। वहीं जिले के चार एसडीएम को भी सख्ती से पालन कराने के निर्देश कलेक्टर की ओर से दिए गए हैं। शिक्षक पॉजिटिव आने के बाद दी अधिकारियों को जानकारी शिक्षा विभाग में भी शिक्षक कोरोना संक्रमित होने लगे हैं, जबकि सरकारी स्कूल पूर्णत: बंद किए गए हैं। डीईओ अशोक पंवार का कहना है कि जिले में अभी 6 शिक्षक संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है, तो कई शिक्षक क्वारंटाइन भी हैं। एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि गुना और बमोरी के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोरोना को लेकर नुक्कड़ नाटकों के आयोजन भी किए जाएंगे। इस पहल के बाद ग्रामीण अब खुद मास्क पहन रहे हैं, तो सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी पालन करते दिखाई दे रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in