185-mills-in-anuppur-new-corona-infected-149-beaten-two-killed
185-mills-in-anuppur-new-corona-infected-149-beaten-two-killed

अनूपपुर में 185 मिलें नये कोरोना संक्रमित,149 ने दी मात, दो की मौत

अनूपपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का प्रभाव नगर होते हुए अब ग्रामों की तरफ बढ़ रहा हैं। 185 नये संक्रमित मिलें वहीं 149 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। दो की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात प्राप्त 512 रिपोर्ट में 185 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 149 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 904 है। अब तक 4351 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। अबतक कोरोना से 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in