184-km-laid-pipeline-in-two-years-yet-thirsty-population-of-30-thousand
184-km-laid-pipeline-in-two-years-yet-thirsty-population-of-30-thousand

दो वर्ष में 184 किमी बिछाई पाइप लाइन फिर भी 30 हजार की आबादी प्यासी

दो वर्ष में 184 किमी बिछाई पाइप लाइन फिर भी 30 हजार की आबादी प्यासी गुना 26 फरवरी (हि.स.) । गर्मी की दस्तक से पहले शहर का जलस्तर 700 फीट से नीचे पहुंच गया है। हालात यह है कि सिंध नदी के सूखने के बाद नलकूपों से 7 पानी की टंकियों को भरा जा रहा है। उधर, श्रीराम कॉलोनी,भार्गव कॉलोनी, सोनी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी और गोकुल सिंह के चक्क में रहने वाली 30 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। जिसकी वजह से एक महीने के भीतर एक करोड़ की लागत से 30 नलकूपों का खनन कर इन कॉलोनियों की जनता की प्यास बुझाई जाएगी। सबसे अहम बात तो यह है कि 33 हजार घरों में पेयजल की सप्लाई के लिए शहर में 184 किमी लंबी पानी की पाइप लाइन शहर में बिछाई गई, उसके बाद भी जनता को पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। शहर की जनता की प्यास अभी तक सिंध नदी से पेयजल सप्लाई कर बुझाई जाती थी, लेकिन सिंध नदी के सूखने के बाद ट्यूबैलों से पानी घर-घर भेजा जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी जनता पेयजल संकट से जूझ रही है। कई कॉलोनियों में नलों से पानी नहीं आ रहा है, तो जनता पानी की टैंकर खरीदकर पी रही है। उसको देखते हुए नपा प्रशासन ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना तो तैयार की है, जिसकों एक महीने के भीतर अमलीजामा पहना दिया जाएगा। हालांकि पेयजल संकट की समस्या को लेकर लोग नपा के वॉट्सएप नबंर पर शिकायत दर्ज करा रहे है। सीएमओ ने पेयजल संकट वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव ने पेयजल संकट वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी कम दवाब के साथ पाइप लाइनों से घरों में पहुंच रहा है। उन क्षेत्रों में भी नलकूपों का उत्खनन करने के निर्देश दिए है। 30 नलकूपों के उत्खनन को लेकर निविदा भी जारी कर दी गई है। एक मार्च से 30 जगह उत्खनन का काम शुरू हो जाएगा। विधायक निधी से मिले टैंकरों से हो रही है पेयजल सप्लाई नपा प्रशासन का कहना है कि गुना विधायक गोपीलाल जाटव की निधी से टैंकर उपलब्ध हुए है। जहां भी पेयजल को लेकर शिकायत आती है। वहां पर पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की जा रही है। नपा हर रोज 30 से अधिक टैंकर कॉलोनी और मोहल्लों में भेजती है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in