160 ने कराई जांच, 78 मरीजों को मिली नेत्र ज्योति
160 ने कराई जांच, 78 मरीजों को मिली नेत्र ज्योति गुना 09 फरवरी (हि.स.) । जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति गुना के तत्वाधान में लायंस क्लब गुना सिटी द्वारा मानस भवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 78 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार गुना, लायंस क्लब गुना सिटी के सदस्य व अग्रवाल परिवार ने स्वर्गीय रामस्वरूप अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पणव दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 160 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 78 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इन मरीजों का ऑपरेशन करने लायंस नेत्र चिकित्सालय लाया गया। शिविर में भर्ती मरीजों को लाना ले जाना, चश्मा, लेंस, दवाई आदि की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के दौरान लायंस क्लब गुना सिटी के अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल, चेयरमैन आलोक अग्रवाल, प्रभात गोंडल, पीएन राठी, योगेश विजयवर्गीय, धर्मेश विजयवर्गीय, निकलंक जैन, पवन अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी, हरीश रतरा, रजनीश शर्मा, विनीत सेठ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in