11 स्थानों पर होगा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माणः  पाण्डेय
11 स्थानों पर होगा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माणः पाण्डेय

11 स्थानों पर होगा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माणः पाण्डेय

रतलाम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 स्थानों पर साढे 39 लाख रुपये से अधिक की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इसके अलावा 33 स्थानों के प्रस्ताव भी तेयार किये गये हैं। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए जावरा विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि खुले में शौच की प्रवृति बंद करने और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया जा रहा है। डा.पाण्डेय ने आगे बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में पुरुषो व् महिलो के लिए अलग -अलग शौचालय व् मूत्रालय ,स्नानघर और हाथ धोने के बेसिन आदि की व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत ने इन परिसरों का विशेष माडल भी बनाया है। प्रथम चरण में जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा व् पिपलोदा विकासखंड के 11 स्थानों में परिसर निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावा 33 स्थानों के प्रस्ताव भी तैयार किये गये हैं, जिनकी स्वीकृति भी शीघ्र जारी की जाएगी। बताया गया कि लगभग 39 लाख 60 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में जावरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर जागीर ,अरनिया पीथा,परवलिया,मोयाखेडा,मोरिया ,गोंदीधर्मसी है एवं पिपलोदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम आकतवासा,आम्बा,अयाना,बडायला चौरासी एवं ग्राम बरगढ़ है। इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र में 33 ग्रामीण स्थानों के प्रस्ताव भी तैयार किये गये,जहा सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in