100-percent-of-each-employee-should-be-used-while-properly-managing-the-field-health-staff---minister-of-state-kavren
100-percent-of-each-employee-should-be-used-while-properly-managing-the-field-health-staff---minister-of-state-kavren

मैदानी स्वास्थ्य अमले का समुचित प्रबंधन करते हुए प्रत्येक कर्मचारी का शत प्रतिशत उपयोग किया जाए-राज्यमंत्री कावरें

सिवनी, 15 मई (हि.स.)। जिलें में ग्राम पंचायत स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये, जिसके लिए मैदानी स्वास्थ्य अमले का समुचित प्रबंधन करते हुए प्रत्येक कर्मचारी का शतप्रतिशत उपयोग किया जाए प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा मिलें यह निर्देश जिले के कोरोना प्रभारी एवं प्रदेश शासन के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने शनिवार को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से आयोजित हुई कोरोना संक्रमण रोकथाम बैठक में दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि जिलें के प्रत्येक सामुदायिक,प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य समिति को क्रियान्वयन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन किया जाये, स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी चिकित्सकीय संसाधन, दवाइयों आदि की उपलब्धता रहें। मैदानी स्तर पर चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता के लिए जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में अटैच स्टॉफ को मूल पदस्थापना स्थल के लिये तत्काल मुक्त किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समयानुसार संचालित किए जाये। इनमें ग्राम वासियो को सतत रूप से जरूरी चिकित्सकीय सुविधा एवं दवाइयां निरन्तर उपलब्ध हो। इसी तरह ग्राम स्तर की स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जायें। राज्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू एवं किल कोरोना अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के फल स्वरूप जिले कोरोना संक्रमण दर में आयी कमी के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संक्रमण की इस दूसरी लहर में जिले से ग्राम स्तर तक माइक्रो प्रबंधन किया जाना निश्चित रूप से प्रशंसनीय हैं, आगे भी सभी इसी तरह कार्य करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रबंधन को लेकर योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in