04-for-obstructing-official-work-case-filed-against-01-accused-for-mobilizing-marriage
04-for-obstructing-official-work-case-filed-against-01-accused-for-mobilizing-marriage

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर 04, शादी में भीड़ जुटाने पर 01 आरोपी पर केस दर्ज

सिवनी, 03 मई(हि.स.)। जिले की बरघाट पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि में ग्राम नंदौरा में कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 04 लोगों के विरूद्ध भा.दं.वि. की धारा 341, 353, 186, 188, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन कर शादी में 70-80 लोगों को इकठ्ठा करने वाले विनोद धुर्वे के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 188,269, 270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एसडीओपी. बरघाट शशिकांत सरयाम ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात को डायल 100 ड्यूटी पर तैनात आरक्षक 222 लक्ष्मण भलावी को ग्राम नंदौरा मे कुछ लोगों ने बताया कि गांव के विनोद धुर्वे के घर शादी में काफी लोग इकट्ठे हैं। जिस पर आरक्षक द्वारा शादी कार्यक्रम में पहुंचकर सीमित लोगों मे कार्यक्रम करने की समझाईश दी और लोगों को जाने को कहा। आरक्षक 100 डायल वाहन लेकर वापस आने लगा। इस दौरान गांव के राजेन्द्र पटले, नरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र चौहान एवं दिलीप धुर्वे आये और 100 डायल वाहन को सामने से रोककर गाली गलौज करने लगे। जिस पर आरक्षक द्वारा मना किया गया तो वाहन को जलाने के लिए धान का पैरा लाने चले गये। जिसकी सूचना आरक्षक द्वारा दिए जाने पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम नंदौरा पहुंची और शादी समारोह से भीड़ को हटाया। पुलिस ने राजेन्द्र(34) पुत्र लिख्खन पटले निवासी नंदौरा को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपित मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। आगे बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर बरघाट पुलिस ने चारों व्यक्तियों कम्रशः राजेन्द्र(34) पुत्र लिख्खन पटले ,नरेन्द्र (28) पुत्र धनराज चौहान, , जितेन्द्र(26) पुत्र धनराज चौहान तीनों निवासी नंदौरा एवं दिलीप धुर्वे निवासी मऊ के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 341, 353, 186, 188, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। विनोद(28) पुत्र अंतराम धुर्वे निवासी नंदौरा जिसके यहाँ कार्यक्रम था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बरघाट पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in