यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां की कार्रवाई में की जा रही लापरवाही के विरुद्ध पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन
यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां की कार्रवाई में की जा रही लापरवाही के विरुद्ध पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन

यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां की कार्रवाई में की जा रही लापरवाही के विरुद्ध पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन

अशोकनगर,23 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित भोपाल के पत्रकार प्यारे मियां खिलाफ अन्य अपराधों में कार्यवाई करने गुरुवार को जिला पत्रकार संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के आरोपित अभियुक्त प्यारे मियां पर भोपाल पुलिस द्वारा विभिन्न लेंगिक अपराध दर्ज किए गए हैं। पर वहीं जांच एजेंसियों द्वारा इन अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना में कई तथ्यों को की जानबूझकर या लापरवाही पूर्वक उपेक्षा की गई है। इस प्रकार घटना में मादक पदार्थ के रूप में बियर/शराब का उल्लेख हुआ है, तथा समाचार पत्रों के अनुसार एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निर्धारित मात्रा से अधिक शराब एवं अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस को धटना स्थल से मिले हैं। प्यारेमियां का एक पुत्र ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल में है एवं अन्य पुत्र जमानत पर रिहा है। इन तथ्यों के आधार पर प्यारे मियां के विरुद्ध मादक द्रव्यों से संबंधित अपराधों की जांचकर कार्रवाई की जाए। प्यारे मियां और उसके साथियों द्वारा फर्जी प्रेस आईडी एवं दस्तावेजों द्वारा भवन निर्माण, वाहन क्रय का भी अपराध करने के तथ्य हैं जिन पर कार्रवाई की जाए। इस प्रकार जिला पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्यारे मियां के विरुद्ध 9 सूत्रीय मांगी की कार्रवाई करने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया गया। इस अवसर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष नीरज शुक्ला एवं संरक्षक देवेन्द्र ताम्रकार ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अरविन्द जैन, रविकांत जैन, संजीव सिंघई, मनोज कलाकार, ओमप्रकाश रघुवंशी, कमलेश गुप्ता आदि पत्रकार शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.