मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपित की जमानत निरस्त, न्यायालय ने भेजा जेल
शिवपुरी,23 जुलाई (हि.स.)। जेएमएफसी न्यायालय कोलारस ने गुरुवार को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपित अप्पू उर्फ दिनेश आदिवासी की जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए उसे निरस्त कर जेल भेजा। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुनील त्रिपाठी ने की। मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि गत 11 जुलाई को लगभग 10 बजे की है जब फरियादी की मोटरसाइकिल एमपी 33 एमएच 9652 हौंडा साईन ग्रे कलर की थी। वह उसे घर के बाहर खड़ी करके, लॉक कर घर अंदर चला गया और खाना खाकर सो गया। जब सुबह उठा और बाहर जाकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 111/20 धारा 379 पर लेखबद्ध कराई। पुलिस के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को आरोपित अप्पू उर्फ दिनेश आदिवासी के पास से जब्त कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपित की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जिसे न्यायालय ने खारिज कर उसे जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in