मंदसौर: 34 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
मंदसौर: 34 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

मंदसौर: 34 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

मंदसौर, 03 अक्टूबर (हिस)। जिले में स्वस्थ होकर कोरोना को पराजित करने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को ऐसे 34 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से जिले के 34 कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को स्वस्थ होने के पश्चात छोड़ा गया है। कोरोना संक्रमण से मुक्त व्यक्तियों का मोहल्ले वासियों ने ताली बजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया तथा सभी ने उन्हें शुभकामनायें भी दी। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर लौटे परिवार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर एक साथ इस बीमारी से लड़ें, किसी कोरोना पॉजिटिव फैमिली के साथ भेदभाव न करें। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.