ब्याजखोरों-चिटफंड कंपनी तथा अपराधिक तत्वों पर की गई कार्रवाई
रतलाम, 23 जुलाई (हि.स.)। आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जिले में सक्रिय गुण्डो, माफिया, भूमाफिया,चिटफंड कंपनी, ब्याज खोर, साहुकारों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के तहत अनेक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 5 जुलाई से शुरू किया गया है, जो कि 5 अगस्त तक सम्पूर्ण जिले में चलेगा। अभियान के तहत चिटफंड कंपनी के विरूद्ध की गई कार्रवाई में सहारा इंडिया कंपनी के विरूद्ध निवेशकों के द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर दो अपराध पंजीबद्ध किए गए। इसी तरह रावटी,आलोट तथा रिंगनोद थाने में भी धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस प्रकार जनसामान्य के साथ छल करने वाली चिटफंड कंपनी के विरूद्ध जिले में 6 प्रकरण दर्ज हुए। साहूकार तथा ब्याजखोरों के विरूद्ध प्रत्येक थाने में केम्प लगाकर साहुकारों तथा चिंटफंड कंपनी के विरूद्ध शिकायतें सुनी गई। थाना नामली में आरोपित मोहनलाल पुत्र अम्बाराम सिसौदिया निवासी रत्नपुरी रतलाम और नानालाल पुत्र शंकरलाल मालवीय निवासी ग्राम सेजावता, जगदीश पुत्र मोहनलाल निवासी धोसवास, विष्णु कुमार पुत्र धुलसिंह निवासी रतलाम के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए गए। थाना सैलाना में आरोपित राजेश सुतार निवासी धामनोद, थाना माणकचौक द्वारा एक फरियादी की शिकायत पर तथा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में फरियादी की शिकायत पर आरोपित संजय पुत्र देवाजी कंजर निवासी ग्राम उकेडिय़ा के विरूद्ध धारा 3/4 ऋणियों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना बरखेड़ा, बड़ावदा, आलोट, ताल , औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अवैध रेत खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 9 प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में 6 जेसीबी, 21 ट्रैक्टर मय ट्राली व रेत के भंडार जप्त कर धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई कार्रवाई में 11.169 किलो डोडाचुरा जप्त कर तीन आरोपियों के विरूद्ध जावरा शहर थाने में कार्रवाई की गई। एक अन्य मामले में जावरा शहर थाने में एक अल्टो कार से आरोपित रइस पुत्र सलीम मेवाती से 100 किलो ग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया गया। नामली थाने में आरोपित अखराम निवासी ग्राम खेराटे जिला नागोर राजस्थान से हिरोहोण्डा मोटर साइकल पर 10 किलो डोडाचुरा,500 ग्राम अफीम जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह जिला बदर,निगरानी शुदा बदमाशों, शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, गौवंश परिवहन के विरूद्ध भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in