बिजली कंपनी की 17 विजिलेंस टीमों ने मारे छापे, बनाए 270 प्रकरण
ग्वालियर,26 जुलाई (हि.स.)। बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए बिजली कंपनी अब अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत श्योपुर सहित अन्य जिलों से आई 17 विजिलेंस की टीमों ने रविवार को जिले भर में छापामार कार्यवाही की और 270 प्रकरण बनाए। बनाए गए प्रकरणों के उपभोक्ताओं को अब बिल बनाकर भेजे जाएंगे। विजिलेंस टीमों द्वारा चोरी के कनेक्शनों के साथ ही ऐसे कनेक्शनोंं पर छापामार कार्यवाही की गई, जिनके वैध कनेक्शन तो कम भार क्षमता के हैं, लेकिन उपयोग अधिक भार क्षमता का किया जा रहा है। इसी की जांच के लिए श्योपुर की पांच विजिलेंस टीमों के साथ ही 12 टीमें ग्वालियर, दतिया और गुना जिले से आईं। इन 17 टीमों ने दो दिनों तक श्योपुर, बड़ौदा, प्रेमसर, मानपुर, ढोढर, कराहल, विजयपुर और वीरपुर क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही की और बिजली चोरी सहित अधिक भार के प्रकरण बनाए। इस दौरान कुल 270 प्रकरण बनाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/केशव-hindusthansamachar.in