बालाघाट: तेज बारिश से गिरी मकान की दीवार, एक की मौत, दो घायल
बालाघाट, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालाकामथी में बीती देर रात आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश में एक मकान की दीवार गिर गई, जिसमें परिवार के तीन लोग दब गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लालबर्रा थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम पालाकामथी में बुधवार देर रात तेज बारिश के स्थानीय 61 वर्षीय निवासी धनीराम राहंगडाले के मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे घर में सो रहे परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला तब तक धनीराम की मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी पत्नी सेजा बाई और नाती आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in