प्रसूति के प्रकरण बेवजह सुल्तानिया रेफर नहीं होंगे, कमिश्नर ने दिये जांच के निर्देश
भोपाल, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भोपाल संभाग के कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने प्रसूति के प्रकरणों को बिना गंभीर कारणों के सुल्तानिया अस्पताल रेफर करने को गंभीरता से लेते हुए जेपी अस्पताल और बैरागढ़ अस्पताल से सितम्बर माह में रेफर हुए प्रत्येक प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश शनिवार को संभागायुक्त सभागार में संस्थागत प्रसव की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दिये। कमिश्नर कियावत ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि भोपाल शहर के ही सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल प्रसव के प्रकरणों को गेट से ही सुल्तानिया अस्पताल रेफर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेपी सहित बैरागढ़, कोलार आदि स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक, ब्लड बैंक आदि सब कुछ है, फिर भी रेफर की स्थिति आपत्तिजनक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सितम्बर माह के ऐसे मामलों की जाँच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे दोषी डॉक्टर्स के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि तत्काल इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in