देर रात को प्रशासन ने 26 तक की सीमाएं सील
ग्वालियर,23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। शायद यही कारण है कि गुरुवार की रात को प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को आनन-फानन में 26 जुलाई की रात तक के लिए सील कर दिया है। प्रशासन के आदेश मिलते ही पुलिस बैरिकेड्स लगाकर खड़ी हो गई है। निरावली बॉर्डर पर पुलिस ने कच्चे मार्ग को भी जेसीबी की मदद से खोद दिया गया है। ताकि कोई वाहन अनाधिकृत रूप से शहर में प्रवेश नहीं कर सके। सील के दौरान हाइवे से दूसरे शहर जाने वालों के साथ ही इमरजेंसी सेवा को आवाजाही की छूट रहेगी। रात में 12 बजे के बाद भिंड-मुरैना की तरफ से आने वाले शहरवासियों को वापस लौटा दिया गया। सिर्फ एंबुलेंस व बीमार व्यक्तियों व शहर में आने का जायज कारण बताने पर ही प्रवेश दिया गया। बीते दो सप्ताह में ग्वालियर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन ने पहले 7 सात दिन का लॉकडान किया था। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में कीम आई थी। लेकिन बाहर से आने वाले लोगों के कारण शहर में भी सक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर एडीएम किशोर कान्याल ने देर रात आदेशी जारी कर सीमाएं सील करने के आदेश दिए। इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों तथा हाइवे से दूसरे शहरों में जाने वालों को आवाजाही की छूट रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in