जोखिम क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर तहसीलदार ने किया जुर्माना
जोखिम क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर तहसीलदार ने किया जुर्माना

जोखिम क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर तहसीलदार ने किया जुर्माना

गुना 2३ जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के प्रति लापरवाह लोगों के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रवैया अपना लिया है। कलेक्टर की सख्ती के बाद अफसरों ने भी आदेश का पालन कराना शुरू कर दिया है। नपा की टीम ने एक ओर जहां थोक सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं व राहगीरों के बगैर मास्क के घूमते मिलने पर चालान बनाए गए। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी शहर तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर ने जोखिम क्षेत्र में दुकानें खुली पाए जाने पर संबंधित संस्थान मालिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक प्रभारी शहर तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर ने नपा की टीम के साथ गुरुवार को जोखिम क्षेत्र में बादशाह जनरल स्टोर, शुभम जैन अप्सरा साड़ी, पंकज जैन पंकज प्लाईवुड सिद्धार्थ होटल के सामने कुल तीन दुकानें खुली मिलने पर दो-दो हजार कुल 6000 रुपये का जुर्माना महामारी नियमों का उल्लंघन से वसूला। साथ ही आमजन से दो गज दूरी नियमों का पालन करने के साथ घरों पर ही रहने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.