जांच कराने गईं थी दूसरी बीमारी की, निकला कोरोना
गुना, 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण देखते ही देखते हर वर्ग को अपने चपेट में लेते जा रहा है। सरकारी महकमे में पुलिस के बाद राजस्व अमले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुवार को गुना तहसील में पदस्थ एक महिला पटवारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैेंं। जिसके बाद उनके सीधे संपर्क में आने वाले पटवारी, राजस्व महकमे के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य 20 से 25 लोगों को होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है। जबकि महिला पटवारी को भोपाल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और कोरोना संक्रमित मरीज के कैंट स्थित लूसन का बगीचा में घर व आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं। राजस्व विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महिला पटवारी अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर हैरत में हैं। उन्हें इस रिपोर्ट पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। महिला पटवारी का कहना है कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का कहना है कि हाल ही में ऐसे कई मरीज सामने आए हैं जो जांच में भले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए लेकिन वह शारीरिक रूप से स्वस्थ्य ही नजर आते हैं। यहां तक कि उनमें कोरोना से संबंधित किसी तरह का लक्षण भी जाहिर नहीं होता। ऐसे व्यक्ति कुछ दिनों बाद स्वयं तो ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि समय रहते पता न चले तो कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in