आईपीएल क्रिकेट लीग में सट्टेबाजों पर बुरहानपुर पुलिस की बडी कामयाबी
आईपीएल क्रिकेट लीग में सट्टेबाजों पर बुरहानपुर पुलिस की बडी कामयाबी

आईपीएल क्रिकेट लीग में सट्टेबाजों पर बुरहानपुर पुलिस की बडी कामयाबी

- लाखों का सट्टा लिखने का रिकार्ड लगा हाथ बुरहानपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने अवैध शराब जुआ एवं सट्टा के खिलाफ शिकंजा कसा है। सभी थाना प्रभारियों को लगातार कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया है। उसी कढी में नगर पुलिस अधीक्षक बीपी वर्मा के मार्गदर्शन में लालबाग थाना प्रभारी द्वारा आईपीएल मैच में सट्टे के आरोपी के पकडने में सफलता हाथ लगी है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मनीष पुत्र सुरेश राजानी अपने मकान में आईपीएल मैच संबंधित सट्टा लिखता है। सायबर सेल एवं थाना लालबाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें आरोपित मनीष पुत्र सुरेश राजानी निवासी सीके ग्रेंड कालोनी के मकान को घेर कर दबिश दी गई। जिसमें आरोपित को सट्टा लिखते हुए पकडा। आरोपित के पास से 4 मोबाईल फोन 4 सट्टा अंक पर्ची नगदी 350 रुपये एवं लाखों रुपयों का सट्टा करने का रिकार्ड मौजूद मिला। हर खिलाडी की नामजद रिकार्डिंग तथा उनकी आईडी एवं वॉईस रिकार्डिंग पुलिस को मिली। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 2/10/2020 के चैन्नई सुपर किंग एवं सनराईजर्स हैदराबाद के 20-20 मैच में लोगों से हार-जीत का दांव मोबाईल फोन एप के जरिये लगवाकर फोन से हार जीत करवा रहा था। ट्रांजेक्शन अधिक होने पर अपने से उपर के एजेन्ट से सम्पर्क में रहते थे। आरोपितमनीष का कृत्य धारा 3/4,4 क ध्रुत अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से आरोपित को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.