अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे छह मरीज, 10 मरीजों में से तीन जीत चुके हैं जंग
गुना, 12 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में चिंता बढ़ती जा रही है। लगातार मरीजों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। बीती रात ही दो नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें एक 80 वर्षीय वृद्ध तो दूसरी एक महिला है। चूंकि वृद्ध कंटेन्टमेंट क्षेत्र से आते है और यहां मरीजों की संख्या इन्हे मिलाकर चार हो चुकी है। इसलिए माना जा रहा है कि कंटेन्टमेंट क्षेत्र का समय बढ़ेगा, किन्तु इस क्षेत्र के कारण हो रही परेशानियों और उच्च स्तर के दबाव के चलते प्रशासन ने क्षेत्र का दायरा शुक्रवार को घटा दिया है। इस दायरे को अब कपड़ा व्यापारी के निवास स्थल के आसपास सिमटा दिया गया है। अब इस क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित होंगे और रहवासी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। बहरहाल जिले में अब तक सामने आए कुल 10 मरीजों में से तीन इस जंग को जीतकर अपने घर भी जा चुके है, जिन्हे विजेताओं की तरह विदाई दी गई तो छह अभी भी जिला अस्पताल में उपचारत रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे है। चिकित्सकों के अनुसार आने वाला समय बारिश का होने से इस दौरान संक्रमण बढ़ सकता है। जिसके कारण अत्याधिक सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता जताई जा रही है। संक्रमण फैलने कै कारण लॉक डाउन में ढील मिलना भी माना जा रहा है। जिसमें सामाजिक दूरी का नियम टूट रहा है और लोग बिना मास्क लगाए भी घूमते देखे जा सकते है। तीन मरीज भोपाल-दिल्ली में भर्ती शहर में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमित तीन मरीज भोपाल और दिल्ली में भर्ती है। इसमें चौधरी मोहल्ला के पिता-पुत्र सहित एक महिला शामिल है। चौधरी मोहल्ला के मामले में किडनी से पीडि़त पिता का इलाज कराने पुत्र उन्हें भोपाल के एम्स अस्पताल में ले गया था। जहां लक्षणों के आधार पर संदेह के तौर पर पिता की कोरोना जांच की गई तो वह संक्रमित निकले। इसके बाद पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव निकला। भोपाल से गुना जानकारी पहुंचने के बाद से स्वास्थ्य महकमा सक्रिय बना हुआ है और पिता-पुत्र के संपर्क में आने वालों को घरेलू एकांतवास में रखा जा रहा है। इसी तरह एक और मामले में गुना निवासी महिला दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाई गई है। जो 15 दिन पहले कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गई थी। स्वास्थ्य विभाग अब इस महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in