Karnataka Board Result: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

कर्नाटक बोर्ड ने 2024 में आयोजित 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हैरानी की बात है कि रिजल्ट हर साल की तरह ही इस साल भी गिरावट के साथ दर्ज हुआ।
Karnataka Board
Karnataka Boardraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। जहां एक-एक करके सभी बोर्ड अपना रिजल्ट घोषित कर रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में कर्नाटक बोर्ड ने भी अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। कर्नाटका बोर्ड ने 2024 में आयोजित हुई 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल 8.59 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे और 6.3 लाख परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चैक कर सकते हैं।

ग्रेड और पर्सेंटेज

A+ का मतलब 90-100 फीसद अंक

A का मतलब 80-90 फीसद अंक

B+ का मतलब 70-80 फीसद अंक

B का मतलब 60-70 फीसद अंक

C+ का मतलब 50-60 फीसद अंक

C का मतलब 35-50 फीसद अंक

कैसे पता चलेगा कि आप पास है ग्रेडिंग सिस्टम में

किसी भी विषय को पास करने के लिए कम से कम 35 फीसद अंक प्राप्त करने की जरूरत है। यदि विद्यार्थी ने एग्जाम पास कर लिया है तो मार्कशीट पर 'P' लिखा हुआ होगा। यदि आपको आपकी मार्कशीट पर यह निशान लिखा हुआ नहीं मिला है तो आप किसी विषय में फेल हैं।

कितना रहा रिजल्ट

इस साल का रिजल्ट 73.40 फीसद रहा, जबकि 2023 का रिजल्ट 83.89 फीसद था। वहीं 2022 में 85.63 फीसद रहा और 2021 में 99.99 फीसद रहा। कुल मिलाकर कहें तो 2021 से लगातार रिजल्ट में गिरावट देखने को मिल रही है। यानि कह सकते हैं कि 2021 से लेकर इस साल तक के रिजल्ट में 26.59 तक की गिरावट आ चुकी है।

किसने किया टॉप

बगलाकोटे की अंकिता बसप्पा कोन्नूर ने 625 अंकों के साथ प्रथ्म स्थान हासिल किया। आठ छात्रों के साथ दूसरी रैंक के लिए टाई है, सभी ने 624 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरी रैंक भी टाई है, जिसमें 23 छात्रों ने 623 अंक हासिल किए हैं।

कितने छात्र बैठे परीक्षा में

कर्नाटक बोर्ड 2024 की 10वीं परीक्षा में 8,59,967 लाख विद्यार्थी बैठे जिनमें से 6,31,204 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा पा की।

रिजल्ट चैक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।

-उसके बाद SSLC 2024 लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद मांग गए अपने क्रेडेंशियल सब्मिट करें।

-जिसके बाद आप रिजल्ट को देख सकते हैं। साथ ही चाहें तो प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in