सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बकरीद
सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बकरीद

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बकरीद

लोहरदगा, 01 अगस्त ( हि.स.)। लोहरदगा जिले में ईद -उल - अजहा का नमाज सादगी पूर्ण तरीके से अपने - अपने घरों में पढा गया। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपील की थी कि मुस्लिम धर्मावलंबी अपने- अपने घरों में ही बकरीद की नमाज पढ़े व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने- अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ा। मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबी ने कोरोना संक्रमण दूर करने की दुआ मांगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को चिंता सता रही है। संक्रमण को देखते हुए इस बार ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी गई। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों समेत प्रखंडों में भी पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। ग्रामीण इलाकों में भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरिद की नमाज अता की गई । हिंदुस्थान समाचार/ गोपी/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in